जीवन में बसंत ---
चारों ओर बसंत का शोर है | हो भी क्यों ना !जीवन में बसंत का आना असीम खुशियों का परिचायक है | प्रश्न उठता है बसंत क्या है ? क्या है इसकी परिभाषा ?यूँ तो बसंत को हर किसी ने अपनी परिभाषा दी है पर सरल शब्दों में कहें तो फूलों की खिलना ही सृष्टि में बसंत का परिचायक है , ये मन की वेदना को चीरकर निकली एक आशा उम्मीद का प्रतीक है | बुझे मन के पतझड़ में एक ख़ुशी की कामना ही बसंत है | बसंत आया तो सृष्टि मानों सोते-सोते आँखें मलती जग पडती है| कितना कुछ अनोखा सा घटित होता प्रतीत होता है | | ठण्ड में सिमटे दिनों का आकार बढ़ता है तो सुहानी सी भोर के साथ गर्माहट भरी धूप मन को एक नयी चेतना से भर असीम आनन्द की अनुभूति करवाती है | आकाश की नील आभा और गहराती प्रतीत होती है तो पक्षियों के दल पूरी क्षमता से मानों आकाश से होड़ लगाते दिखते हैं | बासंती बेला में नील गगन में रंग बिरंगी पतंगों का उड़ना उत्साह के चरम का द्योतक है |ठूंठ प्रकृति में नवयौवन की आहट जड़ता में चैतन्य लाती है |जो वृक्ष - पौधे , लताएँ पतझड़ में पत्रविहीन हो निर्जीव ,उदासीन और उजड़े से नजर आते हैं वही बसंत के आते ही स्वर्ण , ताम्र और रजत वर्णी नव कोपलों से सुसज्जित हो बसंती बयार के संग झूम झूम कर इतराने लगते हैं | यही है बसंत जिसे सृष्टि के छः ऋतुओं का शिरोमणि कहा गया है |हवा भी बहुत सुहानी और मादक हुई जाती है मानों जीवन से पीड़ा विदा हो गयी और अनंत आनन्द दस्तक दे रहे हों | नवागत ऋतु की पदचाप भर से जीवन की निष्क्रियता - सक्रियता में बदलने को आतुर हो उठती है | मयूरों का नर्तन , भवरों का गुंजन और कोयल की कूक मानो इसके स्वागत का मधुर गान है | आम के पेड़ों पर उमड़ी मंजरी और नीम के सफेद फूलों से महकती गलियां तो कहीं गेंदे के फूलों की कतारें देखते ही बनती है बसंत में चार चाँद लगाने के लिए होली , फाग , रसिया जैसे लोकरंग इसमें समाहित हो जाते हैं तो इसका लालित्य बढ़ाने के लिए फगुवा के आह्लादित स्वर चारो दिशाओं में गूंजने लगते हैं |ये लोकजीवन का वो रंग है जो हर मन की कलुषता को धोकर समाज में आपसी सौहार्द की भावना को बढ़ाने में अपना अभूतपूर्व योगदान देता है
फूलों की बहार के क्या कहने --
इन सबके बीच में जो पूरी क्षमता से अपने अस्तित्व का आभास कराते हैं --वो है फूल !|इनके माध्यम से ही तो जीवन गा उठता है | फूल ही तो हैं जो खिलकर , झूमकर --अलसाई सृष्टि में एक जागरण का गान रचते हैं |ये मानव मन की अधूरी कामनाओं की पूर्णता का प्रतीक बन खड़े हो जाते हैं | ये ना होते तो मधुमास की परिभाषा ही अधूरी रहती | इनके बूते ही तो बसंत को ऋतुराज कहकर सृष्टि ने सर माथे पर बिठाया है | सच है फूलों का खिलना ही तो सृष्टि का बसंत है| फूल जीवन से इसी तरह जुड़े हैं, जैसे देह से प्राण | फूल सब अनकहा कहने में सक्षम है | प्रेम ,समर्पण , विश्वास सब भावनाएं फूलों के माध्यम से बड़ी सरलता से व्यक्त हो जाती हैं| ये सकारात्मक ऊर्जा से भर मन को नई उमंग से भर देते हैं| फूलों से मन्त्र मुग्ध दिशाएं और सुगंध से सराबोर वसुंधरा नये रंगों में सजकर बासंती परिधान धारण कर इतराती सी नजर आती है | -
कहाँ नहीं हैं फूल ?--- जहाँ तक नज़र जाती हैं फूल दिखायी पड़ते हैं | इस पूरी सृष्टि में कहाँ नहीं हैं फूल ? पहाड़ों -पर्वतों की घाटियों में , जंगल में , उपवन में , रास्तों पे , क्यारियों में ., खेतों में , जल में थल में -- कौन सी ऐसी जगह है जहाँ फूलों ने अपना वर्चस्व स्थापित ना किया हो | कौन सा ऐसा मौसम है जब किसी तरह के फूल ना खिलते हों | भले बसंत और पावस ऋतु में इनका यौवनकाल होता है |पर फागुन में नीम के सफ़ेद फूलों की मादक गंध से महकती गलियों का अपना ही आनन्द है तो बसंत में गेंदे के पौधे पर लगे फूल तो महकते ही हैं, साथ में उसके पत्ते भी हवा को सुवासित कर इसकी मादकता को बढ़ाने मे अपना अतुलनीय योगदान देते हैं | शीतकाल में गुलाब , पारिजात , चमेली , रात रानी , डेहलिया गुलदाउदी इत्यादि सब फूलों की अपनी गंध है और अपनी ही प्रकृति जो अपनी नैसर्गिकता से जीवन में ख़ुशी का संचार करते हैं | सर्द ऋतू में सरसों के बासंतीफूलों का अपना महत्व है | होली के रंगों से अबीर बनाने के लिए ही मानों टेसू को ईश्वर ने उसी मौसम का राजा बनाया है ,तो गर्मी बढ़ने के साथ - सब फूलों के मुरझाने के बाद हर नजर में गुलमोहर ही छाया रहता है | इस तरह हर मौसम के अपने फूल हैं अपनी गंध है और अपना ही मिज़ाज़ है |फूलों के रंग , आकार कीकहें तो जितने फूल उतने ही कलात्मकता से भरपूर | सृष्टा की ये अनुपम रचनाएँ सदैव ही विस्मय से भरती हैं और कई अनुत्तरित प्रश्नों को जन्म देती हैं | सब वनस्पति जड़ सी थी -पर जैसे ही ऋतुराज आया -- नए कलेवर में सज संदेश देने लगी | लगा मानो
जीवन से पीड़ा विदा हो गयी और अनंत आनन्द दस्तक दे रहे हों | नवागत ऋतु की पदचाप भर से जीवन में नया उल्लास और कामनाओं का उजास छा जाता है |
फूलों की अपनी दुनिया है -- कहा जाता है कि दुनिया में फूलों के ढाई लाख से भी अधिक पौधों की प्रजातियाँ पायी जाती हैं | फूलोंकी अपनी दुनिया है जो कौतूहल से भरी है और बहुत अनूठी कही जा सकती है |जैसे कमल का फूल सूर्योदय के समय खिलता है तो सूर्यास्त के साथ मुरझा जाता है | ये फूल अपने सौन्दर्य के साथ लिए कलात्मकता के बारे में भी जाना जाता है | सूरजमुखी के फूल का मुंह प्रातः काल सूरज की और होता है तो शाम को पश्चिम की ओर हो जाता है | इस तरह से ये फूल अपने नामको सार्थक करता है | छुई- मुई नामक पौधे की पत्तियां हाथ से छूते ही सिमट जाती हैं | चन्द्र पुष्प नाम का फूल केवल रात में ही खिलता है और दिन में बंद हो जाता है |गुलाब की पन्द्रह सौ से ज्यादा प्रजातियाँ उगाई जाती हैं और ये पुष्प शायद विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय फूलों में से एक है जिसे प्रेम प्रतीक माना गया है | गुलाब के नाम पर गुलाब दिवस यानी रोज़ डे भी मनाया जाता है | ट्यूलिप नामक फूल को भी प्रेम , विश्वास और अमरता के फूल के रूप में जाना जाता है | इसके बारे में एक रोचक जानकारी भी है कि 1960 के दशक में ये सोने से भी ज्यादा कीमती माने जाने लगे थे | इसके अलावा ये भी जानना चाहिए कि एक चम्मच शहद बनाने के लिए एक मधुमक्खी लगभग दो हजार फूलों से पराग और रस लेती है |
फूलों के बारे में एक और रोचक तथ्य सामने आया है कि रंगीन फूलों से ज्यादा सुगंध सफेद फूलों में होती है |
कोमलतम भावों के प्रतीक --
फूलों से कोमल दुनिया में क्या ? इसी लिए इन्हें कोमलतम भावों का प्रतीक माना गया है | इन्हें प्रेम की तरह ही पावन और ह्रदय के सबसे समीप मना गया |गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर लिखते हैं '' फूल की पंखुरियों को तोड़ कर तुम उसका सौन्दर्य ग्रहण नहीं कर सकते |''अर्थात फूल की सार्थकता उसके खिलने में है नाकि उसे तोड़कर संग्रहित कर लिए जाने में | बुद्ध भी प्रेम को फूल की संज्ञा देकर कहते हैं जिस तरह से फूल खिलता है तभी सुगंध देता है इसी तरह से प्रेम भी जब तक उन्मुक्त रहता है तब तक फलता -फूलता है | उसे समेटने में वह मुरझा जाता है |मूर्धन्य कवि जयशंकर प्रसाद लिखते हैं '' फूल प्रकृति की उदारता का दान है | इन्हें सूंघने से ह्रदय पवित्र होता है , मेधा शक्ति बढती है और मस्तिष्क प्रफुल्लित होता है |''सच है सुगंध का विराट वैभव समेटे पुष्प मानव मन की हर मौन कोमलतम अभिव्यक्ति का मुखर रूप हैं |
उत्तम औषधि भी हैं फूल -- फूल केवल सुंगध ही नहीं देते बल्कि ये औषधीय गुणों से भरपूर भी होते हैं | इनमें मौजूद पोषक तत्व कई मानसिक और दैहिक रोगों को दूर करने में सक्षम होते हैं | आयुर्वेद में तो सूरजमुखी से लेकर नीम . गुलाब ,पारिजात , सदाबहार , गेंदा , चमेली , गुडहल . इत्यादि को प्रमुखता से उपयोगी माना गया | फूलों के बारे में स्वीकार किया गया है कि इनमें शरीर के लिए फ़ाईबर, कैल्शियम , विटामिन , प्रोटीन इत्यादि भरपूर मात्र में होते हैं , जो शरीर को कोई भी हानि पहुंचाए बिना बीमारियों से दूर रखने में सहायक सिद्ध होते हैं | इत्र के रूप में फूलों के रस के प्रयोग की परम्परा बहुत पुरानी है तो आधुनिक युग में अरोमा थैरेपी के रूप में फूलों का प्रयोग बहुत चलन में है | ये थेरेपी तन मन को नयी ऊर्जा से भरने में बहुत कारगर सिद्ध हुई है | मनोवैज्ञानिक तो बड़े विश्वास से ये कहते हैं कि प्रकृति के समीप रहने से बढ़कर तन मन की बीमारियों का कोई उपचार नहीं है | उसमें भी फूलों के नजदीक रहना और उन्हें सहलाना बहुत ही चमत्कारी सिद्ध हो सकता है कह सकते हैं फूलों में शुभ स्वास्थ्य का निवास है
पग- पग पर उपयोगी -- इसके अलावा जीवन में हर कदम पर फूल उपयोगी हैं | गंध ,रंग के अलावा हर अवसर पर इनका महत्व है |मंदिर में देवताओं की पूजा अर्चना हो या शादी ब्याह में दूल्हे के सेहरे की सजावट और पंडाल का सौंदर्यीकरण सभी जगह फूलों की जरूरत पडती ही | यहाँ तक कि जन्म के उत्सव से लेकर अर्थी तक की जीवन यात्रा में फूलों का साथ बना रहता है | पौराणिक काल से ही , बालों की वेणी हो या अन्य पुष्प आभूषण - फूलों को नारियों ने बड़े ही चाव से अपने तन पर सजाया है | आजकल भी शादी ब्याह में लडकियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर फूलों के गहने पहनने का चलन बढ़ता जा रहा है | इसके अलावा --किसी को दोस्ती का आमन्त्रण देना हो , इज़हारेमुहब्बत करना हो , किसी को शुक्रिया कहना हो या फिर किसी से क्षमा याचना करनी हो फूल से बेहतर कोई उपहार नहीं | सामाजिक व्यवहार को बढ़ाने में फूलों का अहम् योगदान हो सकता है | जड़ सोच को बदलने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है | खास मौकों पर खास लोगों को फूलों का तोहफा देकर हम अपनी अनकही भावनाएं उन तक पंहुचा कर उनके और निकट आ सकते हैं | फूलों से किसे प्यार नहीं और कौन इनका तलबगार नहीं !
समभाव के प्रतीक हैं फूल -- फूलों के जीवन से प्रेरक कुछ भी नहीं | ज्यादातर फूल अल्पजीवी होते हैं पर अल्प से जीवन में ही वे समभाव से महकते , मानवता के लिए एक अनुपम संदेश छोड़ जाते हैं | खुद निष्काम रह , दूसरों के लिए अपना सर्वस्व लुटाना कोई फूलों से सीखे | हर मौसम की क्रूर मार झेलते , इन्सान की स्वार्थी प्रवृति को दरकिनार करते हुए और कीड़े मकोड़ों के साथ तितली ,भंवरे इत्यादि का अनचाहा जबरदस्ती प्रेम सहन करते हुए हमेशा खिलखिलाने का मधुर स्वभाव फूलों के अलावा किसी और का नहीं हो सकता | वे किसी सम्राट के महल में उसी भाव से खिलते हैं जिस भाव से किसी पर्ण -कुटीर में |कंटीली झाड़ी की सेज पर भी इन्हें मुस्कुराने से कोई नहीं रोक सकता | | किसी अमीर-गरीब, ऊंच- नीच का भेद इनके लिए नहीं है |इनकी सुगंध सबके लिए बराबर है
फूल गेंदवा ना मारो - | बात फूलों की हो और सिने जगत इससे अछूता रहे , ऐसा कभी नहीं हो सकता | आम जीवन की तरह फिल्मों में भी फूलों को विशेष महत्व मिला है | रजत पट पर दर्शकों को लुभाने के लिए नायक नायिका के प्रेम दृश्य को स्वाभाविकता देने के लिए फूलों से भरी वादियों में फिल्माया गया तो नायिका के सौन्दर्य का बखान करने के लिए फूलों से उसकी तुलना गयी |कितने ही अमर गीत फूलों की महिमा पर रचे गये और सिनेमा जगत में छा गये | जिन्हें आम जन ने सुनाऔर वे हमेशा के लिए उसके मन की अभिव्यक्ति का प्रतीक बन कर रह गये | ये फूलों की सुगंध की तरह ही जीवन में महकते है और मन को अप्रितम आनन्द से भर जाते हैं | प्रेम पुजारी में नीरज लिखते हैं -- ;; फूलों के रंग से दिल की कलम से तुझको से लिखी रोज पाती '' तो सरस्वती चन्द्र में इन्दीवर ने-- '' फूल तुम्हे भेजा है ख़त में '' लिखकर --- प्रेमियों के ख़त में फूल भेजने के ढके लिपटे रहस्य को आम कर दिया | दूज के चाँद का '' फूल गेंदवा ना मारो लगत करेजवा में चोट ; में विरह की अनकही कसक सिमट अमर हो गयी है | जितनी फ़िल्में उतने गीत और उतने ही भावनाओं के रंग | कोई कहाँ तक कहे और कहाँ तक ना कहे |
साहित्य के चहेते रहे हैं फूल -- साहित्य में फूलों पर अनगिन गीत लिखे गये कवितायेँ रची गयी तो ललित निबन्धों की भी कमी ना रही | यूँ तो आदिकाल से
आधुनिक काल तक फूल साहित्य में अक्षुण रहे पर छायावादी , प्रकृतिवादी , प्रेम वादी और रहस्यवादी कवियों ने तो फूलों की महिमा पर खूब और अद्भुत लिखा |फूलों पर कुछ मनमोहक ,अमर पंक्तियाँ---
पतझड़ था सूखे से झाड खड़े थे क्यारी में -
किसलय दल कुसुम बिछाकर आये तुम इस क्यारी में !!
[ जयशंकर प्रसाद ]
धूप में ये अनुष्टुप सा कौन खड़ा है ?
यह वनस्पति पुरुष
क्या केवल फूल ही है ?
[ नरेश मेहता ]
गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौबहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का करोबार चले
[ फैज़ अहमद फैज़ ]
फूल हंसो - गंध हंसो , प्यार हंसों तुम
हंसिया की धार - बार बार हंसों तुम !
[ कैलाश गौतम ]
फूल पौधों की सुगन्धित प्रार्थना है
अथवा
धरती को कहीं से भी छुओ
एक ऋचा की प्रतीति होती है !!
[श्री नरेश मेहता ]
अजब मौसम है, मेरे हर कद़म पे फूल रखता है
मुहब्बत में मुहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है
[ बशीर बद्र ]
दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे
ऐसी गंध बसी है मन में सारा जग मधुबन लगता है।
[ कवि नीरज ]
ऐसी गंध बसी है मन में सारा जग मधुबन लगता है।
[ कवि नीरज ]
इसके अलावा महादेवी वर्मा की --''मुरझाया फूल '' ,माखन लाल चतुर्वेदी जी की '' पुष्प की अभिलाषा '' और आमिर खुसरो की -- ''सकल बन फूल रही सरसों ''जैसी रचनाएँ और आदरनीय हजारीप्रसाद द्विवेदी. जी का ''अशोक के फूल' पर निबन्ध जैसी कृतियाँ साहित्य जगत की अनमोल थाती हैं |
इस तरह फूलों के बिना जीवन की कल्पना करना बहुत ही निरर्थक है | सांस्कृतिक , सामाजिक जिअवं में इनका योगदान अतुलनीय है साथ में ये अपनी उपस्थिति से मन को एक अप्रितम आह्लाद से भर एक विराट सुकून की अनुभूति कराते हैं |
और अब अंत में मेरे ब्लॉग से फूलों को समर्पित एक रचना बसंत गान मेरी भी --हंसो फूलो -- खिलो फूलो -
डाल-डाल पर झूलो फूलो !
उतरा फागुन मास धरा पर -
हर रंग रंग झूमो फूलो !!
गलियों में सुगंध फैलाओ,
भवरों पर मकरंद लुटाओ ;
भेजो आमन्त्रण तितली को -
''कि बूंद - बूंद रस पी लो'' फूलो ! !
हंसों के नीम -आम बौराएँ -
खिलो के कोकिल तान चढ़ाए ,
महको - महके रात संग तुम्हारे -
घुल पवन में अम्बर छूलो -फूलो !!
बासंती अनुराग जगाओ -
सोये प्रीत के राग जगाओं ;
हंसो !हँसे नैना गोरी के -
साजन संग इन्हें पिरो लो फूलो !!
धरा परिधान सजाये बहुरंगी,
नभ इन्द्रधनुष सा हो सतरंगी ;
तुमसे सब रंग सजे सृष्टि के -
ये इक बात ना भूलो ! फूलो !!
हँसो !हँसे आँगन की क्यारी ,
खिलो !खिले भोर मतवाली ;
महको ! समय बहुत कम तेरा -
कुछ पल में जीवन जी लो फूलो !!!!!!!
-------------------------------------------------------------------------------
फिर छिड़ी रात बात फूलों की ,
रात है या बारात फूलों की !!
फूल के हार - फूल के गजरे,
शाम फूलों की ,रात फूलों की !!
आपका साथ -साथ फूलों का ,
आपकी बात बात फूलों की !!
फूल खिलते रहेंगे दुनिया में ,
रोज़ निकलेगी बात फूलों की !!
नजरें मिलती हैं जाममिलते है
मिल रही है हयात फूलों की ,
ये महकती हुई गज़ल मकदूम
जैसे सेहरा में रात फूलों की !!
फूल के हार - फूल के गजरे,
शाम फूलों की ,रात फूलों की !!
आपका साथ -साथ फूलों का ,
आपकी बात बात फूलों की !!
फूल खिलते रहेंगे दुनिया में ,
रोज़ निकलेगी बात फूलों की !!
नजरें मिलती हैं जाममिलते है
मिल रही है हयात फूलों की ,
ये महकती हुई गज़ल मकदूम
जैसे सेहरा में रात फूलों की !!
फिर छिड़ी रात बात फूलों की ,
रात है या बारात फूलों की !!!!!!!!!!
https://youtu.be/gg6669Dq92Q?list=RDgg6669Dq92Q&t=7
स्वलिखित -- रेणु
चित्र -- गूगल से साभार |
'फूल तुम खिलते रहना'फूलों के मौसम में फूलों सा खिला बहुत ही खूबसूरत ज्ञानवर्धक एवं भावपूर्ण लेख लिखा है रेणुजी आपने....फूलों के विषय में विस्तृत जानकारी भौतिक आध्यात्मिक हो या स्वास्थ्य से जुड़ी फूलों के महत्व का बहुत ही शानदार वर्णन साथ ही साहित्यिक या सिने जगत में पुष्प का अपना विशेष स्थान है पर प्रकाश डालते हुए इतना खूबसूरत गीत भी संलग्न कर लेख को और भी मनभावन बना दिया....सराहनीय लेख के लिए बहुत बहुत बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं सखी !....
जवाब देंहटाएंप्रिय सुधा बहन -- आपके ख़ुशी से महकते शब्दों ने मेरे लेख को सार्थक कर दिया | ये लेख पिछले साल मीमांसा के लिए पहले लेख के रूप में लिखा था पर ये पूरा हुआ कल | जैसा चाहती थी वैसा शायद हो ना सका पर आपके अभूतपूर्व स्नेह से भीतर संतोष हुआ | सस्नेह आभार और मेरा प्यार सखी |
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंमन खुश हो गया। मुझे फूलों से अगाध प्रेम है। छोटी सी बालकनी के गार्डन में जितने संभव हो उतने फूलों के पौधे मैंने लगा रखे हैं। फूलों को तोड़ना मुझे पसंद नहीं है। आपके इस लेख की वासंती सुगंध पाठकों के मन को अवश्य सराबोर करेगी। "गुलों में रंग भरे...." यह गज़ल सैकड़ों बार सुनी है मैंने। "फिर छिड़ी रात बात फूलों की" यह भी उतनी ही प्रिय है। गागर में सागर जैसे आपके इस सुंदर लेखन को मेरा सलाम। बहुत से स्नेह के साथ।
जवाब देंहटाएंप्रिय मीना बहन -- ब्लॉग पर आपकी उपस्थिति से अपार हर्ष हुआ | आपके पुष्प प्रेम की परिचायक आपकी बगिया को चित्रों में देख चुकी हूँ | मेरे यहाँ ऐसी बगिया तो नहीं पर खुले आंगन में अच्छी खासी खाली जगह है जिनमे बनी क्यारियों सर्दी में गेंदे के फूल उगाती हूँ जो भीतर सुकून भरते हैं | आपको लेख और गीत पसंद आया मुझे संतोष हुआ | हार्दिक आभार और मेरा प्यार |
हटाएंरजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
जवाब देंहटाएंओ… जैसे महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
रजनीगंधा…
हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की एक प्यार भरी बदली बनकर
बरसूँ उनके जीवन में
रजनीगंधा…
अधिकार ये जबसे साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बंधी ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा…
रेणु दी फूलों से तो अब कोई लगाव नहींं रहा, हाँ कांटों से अपनी दोस्ती जो है।
परंतु आपका यह सुंदर लेख देख मुझे यह अपना पसंदीदा गीत अवश्य याद हो आया । कोलकाता में था,तो बिना इस पुष्प के सबकुछ अधूरा था। अब तो सब स्मृति शेष है। इतना स्मरण है कि बाबा टोकरी भर मंगवा देते थें, मेरे लिये जब भगवान जगन्नाथ जी का रथ घर पर सजाता था।
और ठाकुर बाड़ी में पुष्प श्रृंगार भी याद हो आया। यह भी मेरी जिम्मेदारी थी।
प्रणाम।
प्रिय शशि भाई -- आपको आभार तो क्या कहूं -- आपकी इस स्नेहिल टिप्पणी ने मेरी रचना को धन्य कर दिया | पिछले साल जब ये लेख लिखना शुरू किया था तो रजनी गंधा फिल्म का ये गाना मेरे ध्यान में था पर अबकी बार भूल गई | इस अन्तराल में कई और चींजें थी जो छूट गईपर आपने इन्हें लिखकर मेरा वो खेद मिटा दिया |और आपके जीवन की वो मधुर स्मृतियाँ फूलों सी महकती हैं | आपके मार्मिक शब्द उन्हें करुणा से भर कर अविस्मरनीय बना देते हैं | आपने इतनी भावपूर्ण बातें लिखी मेरा मन भावुक हो गया | कुछ कहते नहीं बनता आपके लिए |
हटाएंबसंत और फूलों के रिश्ते को बखूबी पिरोया है ।
जवाब देंहटाएंआदरनीय प्रमोद जी -- आपका हार्दिक स्वागत है मेरे ब्लॉग पर | मुझे अपार हर्ष हुआ कि आपने यहाँ आकर ब्लॉग का मान बढ़ाया | सादर आभार और प्रणाम |
हटाएंबसंत फूल फिर फूलों की दुनिया और फूलों की औषधि से लेकर बसंत के भाव जो अगर फूल न हों तो शायद कुछ भी न हो ... पर क्या फूल बस ... मन में रागिनी न बज रही हो तो फूलों का एकसास भी फूल सा होगा ... प्रेम के अंकुर न फूटें तो बसंत में फूल का खिलना बेमानी है ...
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना बसंत और फूलों के जीवन को गूंथे हुए ...
आदरणीय दिगम्बर जी -- आपका प्रोत्साहन बहुत ऊर्जा देता है |सादर आभार |
हटाएंबहुत ही खूबसूरत एवं ज्ञानवर्धक लेख,रेणु दी। फूलों के बारे में बहुत ही सविस्तर जानकारी दी हैं आपने।
जवाब देंहटाएंप्रिय ज्योति जी -- आपके स्नेहिल शब्दों के लिए हार्दिक आभार |
हटाएंअद्भुत आलेख!
जवाब देंहटाएंआदरणीय विश्वमोहन जी - आपके उत्साह भरे शब्द मनोबल ऊँचा करते हैं | सादर आभार |
हटाएंबहुत ही बेहतरीन फूलों की तरह महकता शानदार लेख लिखा आपने प्रिय रेणु जी नमन आपकी सुंदर लेखनी को साथ में आपकी यह बेहतरीन रचना..
जवाब देंहटाएंहर रंग रंग झूमो फूलो !!
गलियों में सुगंध फैलाओ,
भवरों पर मकरंद लुटाओ ;
भेजो आमन्त्रण तितली को -
''कि बूंद - बूंद रस पी लो'' फूलो बहुत ही मन को भा गई
प्रिय अनुराधा बहन -- इस रचना पर आपके मधुर स्वर मन को अपार संतोष और ख़ुशी प्रदान कर रहे हैं | सस्नेह आभार सखी साथ में मेरा प्यार |
हटाएंवाह!!प्रिय सखी ,पूरा वातावरण सुगंधित हो गया आपकी इस रचना से ,अभी भी खुशबू महसूस कर रही हूँ।
जवाब देंहटाएंप्रिय शुभा बहन ,आपके महकते शब्द भी फूलों से कम नहीं | सस्नेह आभार सखी |
हटाएंवाह सखी, बहुत ही बेहतरीन रचना,आपकी रचनाएं वैसे ही वातावरण को सुगंधित कर देती है।सस्नेह
जवाब देंहटाएंप्रिय अभिलाषा बहन -- आपके मधुर शब्द बहुत ही प्यारे हैं | सस्नेह आभर सखी |
हटाएंमैं पुष्प हूं,मैं जब खिलता हूं घर आंगन की रौनक बड़ा ता हूं मेरे महक हवाओं में घुल-मिल कर सारे वायुमंडल को महकाते है ,जीवन सफल है मेरा अपने छोटे से जीवन में किसी ना किसी रूप में काम आ जाता हूं सफल है जीवन मेरा ।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन संकलन वास्तव में आपकी पोस्ट से ही महकती खुशबू आ रही है।
प्रिय ऋतू जी -- आपने बहुत ही सुंदर बात लिखी | फूल लघुता से जीकर जीवन में अनंत शुभता और आनन्द भरते हैं | आपके स्नेहिल शब्द अविस्मरनीय हैं | हार्दिक आभार और अभिनन्दन |
हटाएंजी दी पहले दिन से जबसे आपने यह लेख प्रकाशित किया है तब से प्रत्येक दिन एक बार पढ़कर और प्रतिक्रिया के लिये उपयुक्त शब्द के अभाव में वापस हो जा रहे थे ..उपयुक्त शब्द तो अब तक न मिला..बस दी मेरे प्रिय विषय पुष्प पर इतना खूबसूरत और गहन विस्तृत लेख लिखने के लिए आभारी हूँँ..सादर ।
जवाब देंहटाएंमाता रानी आपकी चिंतनशीलता और क्रियाशीलता की अक्षय वरदान देती रहे।
प्रिय श्वेता -- जितनी उम्मीद ना थी उतना उत्साह सभी ने प्रदर्शित कर मुझे गर्व की अनुभूति करवाई | हार्दिक आभार और मेरा प्यार इन प्रेरक शब्दों के लिए |
हटाएंप्रिय अमित -- आपका स्वागत है | आप जैसे स्नेहियों ने मेरे लेख को विशेष बना दिया | हार्दिक आभार आपका |
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंजी नमस्ते,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (6-04-2019) को " नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं " (चर्चा अंक-3297) पर भी होगी।
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
अनीता सैनी
प्रिय अनिता जी - चर्चा मंच के अतुलनीय सहयोग की आभारी हूँ |
हटाएंबहुत सुन्दर लेख
जवाब देंहटाएंआदरणीय ओंकार जी -- ब्लॉग पर आपका स्वागत और हार्दिक आभार |
हटाएंवाह ! काफी विस्तार से लिखा है आपने फूलों से जुड़े हर पहलुओं के बारे में।
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है प्रिय मनीष जी | आपको लेख पसंद आया ये मेरा सौभाग्य है | हार्दिक आभार आपका |
हटाएंफूलों का जीवन काल बहुत कम होते हुए भी वे कितने उपयोगी हैं यह बहुत ही सुंदर तरीके से स्पष्ट किया हैं आपने, रेणु दी।
जवाब देंहटाएंप्रिय ज्योति जी -- आपके निरंतर सहयोग के लिए आभारी हूँ | हार्दिक स्नेह के साथ मेरी शुभकामनायें |
हटाएंप्रिय रेणु जी अप्रतिम आपने तो फूल ही फूल अपनी लेखनी से बिखेर दिए।👌👌👌👌
जवाब देंहटाएंआपके इस स्नेह की आभारी रहूँगी उर्मि दीदी🙏🙏 ❤❤🌹🌹
हटाएं